लखनऊ | मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई। वह राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी कोरोना हालांकि रिपोर्ट निगेटिव है। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ़ राकेश कपूर ने बताया कि राज्यपाल टंडन को बुखार आ रहा था। इस कारण उन्हें अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि टंडन की ब्लड टेस्ट समेत अन्य जांचें भी कराई गई हैं। इस दौरान यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआइ) लगा रहा। इसी वजह से बुखार की समस्या बनी हुई है। मॉनिटरिंग के लिए उन्हें आइसीयू में रखा गया है। हालत में सुधार आ रहा है। उन्हें एक-दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन छुट्टी मनाने लखनऊ आए हैं। यहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह लखनऊ के सांसद रह चुके हैं। टंडन भाजपा सरकार में मंत्री भी रहे। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी नजदीकी लोगों में शुमार किए जाते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
नोएडा में शुरू हुआ फ्लावर शो, सांसद ने किया उद्घाटन
यूपी बजट 2025 : योगी सरकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाएं और इंफ्रास्क्ट्रचर में हुआ बड़ा बदलाव
मध्य प्रदेश के बालाघाट में तीन महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सीएम ने की पुलिस की सराहना