मुंबई, 25 जनवरी । अभिनेत्री ममता कुलकर्णी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संन्यास ले चुकी हैं। ममता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें संन्यास लेने के लिए किए जा रहे अनुष्ठान के दौरान अभिनेत्री भावुक होती नजर आईं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अभिनेत्री आध्यात्मिक अनुष्ठान के दौरान भावुक थीं और उनकी आंखों में आंसू थे। वीडियो में ममता को संन्यास के मार्ग को अपनाने की तैयारी करते हुए दिखाया गया। वीडियो में कुलकर्णी भगवा वस्त्र के साथ रुद्राक्ष की माला में दिखाई दीं। महाकुंभ के लिए विशेष रूप से भारत आईं ममता अपनी साथी संन्यासियों के साथ पोज देती दिखाई दीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘करण अर्जुन’ फेम अभिनेत्री ने शुक्रवार को महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया। कहा जाता है कि ममता ने संगम पर पिंडदान की रस्म निभाई थी और उनका राज्याभिषेक किन्नर अखाड़े में हुआ था। महाकुंभ में संन्यासी बनीं अभिनेत्री को एक नया आध्यात्मिक नाम भी दिया गया।
ममता कुलकर्णी को ‘श्री यमई ममता नंद गिरि’ नाम दिया गया। उन्हें एक भव्य पारंपरिक समारोह के दौरान आधिकारिक तौर पर किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में ममता ने भारत और मनोरंजन उद्योग से लंबे समय तक बनाए गए दूरी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था, “मेरे भारत छोड़ने का कारण अध्यात्म था। 1996 में, मेरा झुकाव आध्यात्म की ओर हुआ और उसी दौरान मेरी मुलाकात गुरु गगन गिरि महाराज से हुई। उनके आने के बाद अध्यात्म में मेरी रुचि बढ़ी और मेरी तपस्या शुरू हुई। हालांकि, मेरा मानना है कि बॉलीवुड ने मुझे शोहरत दी। मैंने बॉलीवुड को छोड़ दिया और साल 2000 से 2012 तक तपस्या जारी रखी।” अभिनेत्री ने आगे बताया था, “मैंने कई साल दुबई में बिताए, जहां मैं दो बेडरूम वाले फ्लैट में रहती थी और इन 12 सालों में मैंने ब्रह्मचर्य का पालन किया।” ममता की आखिरी रिलीज फिल्म साल 2002 में आई ‘कभी तुम कभी हम’ थी। इसके बाद उन्होंने मनोरंजन जगत को छोड़ दिया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया खुलासा, बताया कैसे ‘बेबी’ में सात मिनट के रोल ने बदल दिया उनका करियर
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा