मुंबई : भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले वनडे मैच में भी उसने एकतरफा जीत हासिल की
Natalie Sciver dismissed 85(109)
Jhulan Goswami & Shikha Pandey got 4 wickets each ☑@natsciver@JhulanG10 @shikhashauny#INDvENG #ENGvIND #INDWvENGW pic.twitter.com/YAD39NuqjR— Indian Women Cricket | WPL #WPL2024 (@BCCIWomenLIVE) February 25, 2019
थी।
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 161 रन ही बना सकी। जवाब में भारत की बल्लेबाजी शानदार रही और उसने 41.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 63 रन बनाए। पहली पारी में झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को चार-चार विकेट मिले।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव