मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि महिलाएं कई मायनो में पुरुषों से आगे हैं। बॉलीवुड के 35 वर्षीय अभिनेता ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए यह बात कही।
शाहिद ने कहा, “कोई भी पुरुष एक मां के समान नहीं हो सकता। महिलाएं कई मायनों में पुरुषों से आगे हैं। आइये, उनकी तारीफ करना और उनके प्रति प्यार जताना सीखें। हर दिन।”
शाहिद ने 2015 में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की थी। दोनों की एक बेटी-मीशा है। मीशा का जन्म पिछले साल 26 अगस्त को हुआ था।
वर्तमान में शाहिद फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं।
शाहिद को विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ में कंगना रनौत और सैफ अली खान के साथ देखा जाएगा। द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’