अपनी बोल्ड फिल्मों से हिट देने वाले जाने- माने निर्देशक महेश भट्ट अक्सर सूर्खियों में बने रहे है, जी हां हम बात कर रहे उस वक्त की जब उन्होंने अपनी ही से बेटी से शादी करने की इच्छा जताई थी।
पूजा मेरी बेटी ना होती,तो कर लेता शादी
दरअसल एक मैगजीन ने उन्हें अपनी बेटी पूजा भट्ट को किस करते प्रकाशित किया था,लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है,उन्होंने इंटव्यू में ये तक कह दिया था अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी भी कर लेता। हर किसी की निजी जिंदगी होती है और उसे कुछ भी करने का हक है।
Read More: ..तो इसलिए अनुपम खेर ने महेश भट्ट को धोखेबाज कहा था
महेश ने की दो शादियां,परवीन बॉबी से रहे गहरे संबंध
महेश अपने बोल्ड अंदाज को लेकर काफी मशूहर रहे है। उन्होंने दो शादियां की पहली शादी से उनको दो बच्चे रहे है पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। बाद मैं उन्होंने दूसरी शादी सोनी राजदान से की जिसके लिए उन्होंन मुस्लिम धर्म अपनाया था। दूसरी शादी से महेश को दो बेटियां है आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट। कहा जाता है कि महेश भट्ट के संबंध प्रवीन बॉबी से भी रहे है।
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया