नई दिल्ली| प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने मंगलवार को नया डिजायर सेडान लांच किया। कंपनी के मुताबिक, डिजायर के पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 8.41 लाख रुपये होगी, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपये से लेकर 9.41 लाख रुपये होगी।
मारुति सुजकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनीची अयूकावा ने कहा, “डिजायर को खासतौर से भारत के लिए बनाया गया है और यह भारतीय वाहन बाजार का अब तक का सबसे लोकप्रिय ब्रांड है।”
दिग्गज वाहन निर्माता ने कहा कि नए वाहन को कंपनी की पांचवी पीढ़ी के हर्टेक्ट प्लेटफार्म पर बनाया गया है, जो ज्यादा जगह, ज्यादा सुरक्षा और पहले से बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है।
बयान में कहा गया है, “मारुति सुजकी ने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर नए डिजायर के निर्माण में 1,000 रुपये का निवेश किया है।”
इसकी डीजल वेरिएंट की ईंधन दक्षता 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट की दक्षता 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।
और भी हैं
अक्टूबर में भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, 21.64 लाख यूनिट पहुंचा आंकड़ा
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से खुलेगा, जानिए प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक की पूरी जानकारी
हुंडई और किआ की ईवी बिक्री अक्टूबर 2024 के अंत तक 1 लाख के पार जाने की उम्मीद