नई दिल्ली:ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया हैचबैक वैगनआर और सेडान बलेनो के कुल 134,885 वाहनों को फ्यूल पंप की एक संभावित समस्या के लिए वापस मंगाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, “मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज घोषणा की कि कंपनी 15 नवंबर, 2018 और 15 अक्टूबर, 2019 के बीच विनिर्मित वैगनआर (1 लीटर) और आठ जनवरी, 2019 और चार नवंबर, 2019 के बीच विनिर्मित बलेनो (पेट्रोल) को वापस मंगाएगी।”
बयान के अनुसार, “कुल 134,885 वाहनों को वापस मंगाया जाएगा।”
कंपनी के अनुसार, वैगनआर के 56,663 वाहनों को और बलेनो के 78,222 वाहनों को फ्यूल पंप के एक संभावित मुद्दे के लिए जांचा-परखा जाएगा।
बयान में कहा गया है, “त्रुटिपूर्ण पुर्जो को मुफ्त में बदला जाएगा। इस अभियान के तहत वाहन मालिकों से मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर उचित समय पर संपर्क करेंगे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
2030 में भारतीय सड़कों पर ईवी की संख्या होगी 2.8 करोड़ के पार : रिपोर्ट
फास्टैग का नया नियम सोमवार से होगा लागू, टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन से मिलेगी राहत
हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात के 25 साल किए पूरे, विदेशों में 37 लाख से ज्यादा कार बेची