रायगढ़ (महाराष्ट्र)| मालेगांव में साल 2008 में हुए विस्फोट के मुख्य अभियुक्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार को तालोजा जेल से रिहा हो गए।
सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें सोमवार को जमानत दी थी। वह नासिक जिले के मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को हुए विस्फोट की साजिश में संलिप्त होने के मुख्य आरोपी हैं, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।
जांच एजेंसियों ने पूर्व में इस विस्फोट के तार दक्षिणपंथी संगठन अभिनव भारत से जोड़े थे।
पुरोहित सेना की एक टीम के सुरक्षा घेरे में जेल से बाहर निकले और मुंबई में एक सैन्य यूनिट जाने के लिए रवाना हुए।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव