लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर शोक संदेशों की झड़ी लग गई। योगी के पिता का निधन सोमवार सुबह दिल्ली में हुआ। उनके देहांत पर सभी ने अपनी ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार के लिए प्रार्थना की।
सूबे के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर योगी के पिता ने निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, “माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार तथा शुभचिंतकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”
सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सुरेश राणा, सतीश द्विवेदी, राजेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश पाठक सहित लगभग सभी राज्य के मंत्रियों ने शोक संतप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर परिवार के प्रति अपने संवेदना प्रकट की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर दुख व्यक्त किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन