मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी धार जिले के निर्माणाधीन बांध में रिसाव और क्षेत्र के निवासियों की रक्षा के संबंध में जानकारी दी। इस समय एक डायवर्शन मार्ग द्वारा बांध के जल को अन्य दिशा में प्रवाहित करने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। धार और खरगोन दोनों जिलों के कलेक्टर को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश।
निर्माणाधीन बांध में कट लगाकर मार्ग डायवर्ट करने की कार्रवाई को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाइव वीडियो द्वारा देखा और वरिष्ठ अधिकारियों को सेना, एनडीआरफ, एसडीआरएफ के दल क्षेत्र में तैनात रखने के निर्देश दिए। आमजन को किसी भी तरह का कष्ट न हो। सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
रिक्त करवाए गए ग्राम बांध से जल रिसाव की दुर्घटना की आशंका को देखते हुए संबंधित ग्रामों के निवासियों को हटा दिया गया है।
शिविर में की गई व्यवस्था
इन ग्रामों को रिक्त करवाकर निवासियों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है। उनके लिए भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर धार से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन का विवरण प्राप्त किया। निवासियों के साथ ही क्षेत्र के पालतू मवेशी भी स्थानांतरित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी नागरिकों के साथ ही मवेशियों को भी सुरक्षित जगह पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।कोई भी मवेशी बंधे न रह जाए, उनकी जिंदगी भी बचाई जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है। सभी अपना कर्तव्य मुस्तैदी से पूरा करें। शिविरों में जरूरी सुविधाएं दी जाएं। कलेक्टर धार ने बताया कि ग्राम वासियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। लोगों को सुरक्षित निकालने के कार्य में कोई कठिनाई नहीं आ सकी। जनप्रतिनिधि का भी सहयोग मिला।मौके पर मौजूद जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जानकारी प्राप्त की।
सीडब्ल्यूसी की टीम निर्माणाधीन डैम स्थल पर पहुंची
मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ सीपीडब्ल्यूडी,सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न एजेंसियों और विशेषज्ञों से निर्माणाधीन बांध से लोगों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की ।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्टर खरगोन,कलेक्टर धार और कमिश्नर इंदौर से भी बचाव कार्यों पर चर्चा की।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। पुलिस के अमले द्वारा आम जनता के सहयोग के लिए तैनात रहने को कहा।
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन
भारत बातचीत के जरिए जटिल अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने का समर्थक : राजनाथ सिंह