मुंबई : निर्देशक के. आसिफ की 1960 में आई फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ पर आधारित हिट स्टेज शो ‘मुगल-ए-आजम : द म्यूजिकल’ का प्रीमियर अगले सप्ताह कुआलालम्पुर में होगा। मलेशिया की राजधानी में 10 और 11 अगस्त को इसका मंचन संस्कृति महल के रूप में पहचाने जाने वाले इस्ताना बुडाया में होगा।
इस्ताना बुडाया में इस संगीतमय नाटक का मंचन हर रात दो घंटे व 20 मिनट के लिए होगा।
एमआई कल्चरल इवेंट एसडीएन बीएचडी (एमआईसीई) के निदेशक दातुक नभेश खन्ना ने अपने बयान में कहा, “इस प्रतिष्ठित नाटक का आयोजन मलेशिया में करवाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है। हमने भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया, जिसके बदले में मलेशियाई पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्रालय को सांस्कृतिक आदान-प्रदान परियोजना का हिस्सा बनने का मौका मिला।”
इस नाटक के निर्देशक फिरोज अब्बास ने कहा कि शो की कहानी में सार्वभौमिक अपील है, जो भाषा और संस्कृति जैसी बाधाओं को पार करती है।
–आईएएनएस
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस