मुंबई| श्रीलंका में जन्मी, बहरीन में पली बढ़ी बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जैकलिन फर्नाडिज ने कहा कि उन्होंने हर उस चीज को गले लगाया है जो मुंबई ने उन्हें दी है और अब वह खूबसूरत भाषा उर्दू सीखने के लिए उत्सुक हैं।
जैकलिन ने यहां एक साक्षात्कार मे आईएएनएस से कहा, “उर्दू सीखने में मेरी वास्तविक दिलचस्पी है। ऐसी भाषा जो बेहद सुंदर है। कई बार ऐसा होता है कि मैं कुछ पढ़ती हूं और अगर वह मुझे दिलचस्प लगा तो मैंने इन्हें लिखा और सीखा और अपनी बातचीत में इसे शामिल करने की कोशिश की।”
उन्होंने कहा, “एक बार भाषा सीख ली तो मैं इसी भाषा में किताब पढ़ना चाहूंगी। यह धीरे-धीरे होने वाली प्रक्रिया है और मैं सब कुछ धीरे-धीरे सीखना चाहूंगी।”
कहा जाता है कि सलमान खान अभिनीत ‘किक’ की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार ने अभिनेत्री को उर्दू सिखाने के लिए शिक्षक बुलाया था।
इसके अलावा, जैकलिन बाहरी गतिविधियों का भी आनंद लेती हैं।
जैकलिन ने कहा, “जब भी मुझे वक्त मिलता है तो मैं घुड़सवारी करती हूं। मुझे यह पसंद है। मैं पियानो भी बजाती हूं। खाना बनाना, किताबें पढ़ना अच्छा लगता है। मैं वीडियो गेम नहीं खेलती।”
उनकी नई फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ 25 अगस्त को रिलीज हो रही है।
इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा प्रमुख भूमिका में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह