मेक्सिको सिटी| मेक्सिको के उत्तरी राज्य चिहुआहुआ में एक नशा मुक्ति केंद्र में मंगलवार देर रात हुई गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमलावरों ने ‘यूनाइटिंग फैमिलीज’ केंद्र में प्रवेश किया और केंद्र के अंदर मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।
अनुमान के मुताबिक, जब घायलों की मदद करने के लिए घटनास्थल पर पहली बार सहायताकर्मी पहुंचे तो उस समय वहां करीब 25 लोग थे।
केंद्र के चारों ओर एक दर्जन से ज्यादा पुलिस वाहन तैनात कर दिए गए हैं और पुलिस अधिकारी आसपास के इलाकों में हमलावरों की तलाश कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल