मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उनका और आगामी फिल्म ‘रंगून’ की सह-कलाकार कंगना रनौत के बीच विवाद है। उन्होंने कहा कि उनके साथ उनका कोई मतभेद नहीं है और वह खुशी से उनके साथ फिल्म का प्रचार करेंगे।
शाहिद ने गुरुवार को ‘एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के प्रीमियर के मौके पर कहा, “कंगना और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैं खुशी से कंगना और सैफ के साथ ‘रंगून’ का प्रचार करूंगा।”
खबर थी कि पहली बार साथ काम कर रहे शाहिद और कंगना के बीच मतभेद हैं और इस वजह से उन्होंने उनके साथ फिल्म के प्रचार से इंकार कर दिया है।
फिल्मकार विशाल भारद्वाज के साथ ‘रंगून’ शाहिद की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘हैदर’ और ‘कमीने’ में साथ काम कर चुके हैं।
शाहिद वर्तमान में संजयलीला भंसाली की ‘पद्मिनी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी हैं।
उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय अभिनेता भंसाली के साथ काम करने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’