मुंबई:इरफान खान का निधन हुए तीन महीने हो गए हैं। राधिका मदान ने दिवंगत अभिनेता की अंतिम रिलीज में सह-अभिनय किया था। ऐसे में अभिनेत्री ने उनके साथ काम करने के क्षण को याद किया। अंग्रेजी मीडियम फिल्म के सेट पर इरफान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए राधिका ने कहा कि वह अभिनेता के हमेशा पापा या डैड कहकर संबोधित करती थी। फिल्म में इरफान ने राधिका के पिता की भूमिका निभाई थी।
राधिका ने आईएएनएस से कहा, “मैंने उन्हें कभी सर के रूप में संबोधित नहीं किया, मैंने हमेशा उन्हें ‘पापा’ या ‘डैड’ कहकर संबोधित किया। वह बस मुस्कुरा देते थे। मुझे याद है कि जब मैं उनसे पहली बार मिली थी और मैंने उन्हें ‘डैड’ कहा था, तो इसे लेकर उन्होंने अजीब महसूस करने के बजाय मुझे गले लगा लिया था। मैं हमेशा उन्हें ‘डैड’ के रूप में याद रखूंगी।
उन्होंने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे उनके सामने खड़े होने और स्क्रीन स्पेस साझा करने का अवसर मिला। मैंने एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में उनसे बहुत सी चीजें सीखीं। उनके साथ काम करना मेरी ईच्छा सूची में एक बड़ा सही का निशान था।”
इस साल 29 अप्रैल को कोलन संक्रमण से जूझने के बाद इरफान ने मुंबई में अंतिम सांस ली थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत