मुंबई : अभिनेत्री सुरभि चंदना का कहना है कि वह कभी भी बॉलीवुड फिल्मों की प्रशंसक नहीं रही हैं। सुरभि ने कहा, “मैं कभी भी बॉलीवुड प्रशंसक नहीं रही हूं। एक ऐसा भी समय था, जब मुझे पता नहीं होता था कि फिल्में रिलीज हो रही हैं। मैं इसमें शरीक नहीं होती थी। भले ही कोई कहे कि फिल्में धारावाहिकों की तुलना में अधिक सफल होती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि टेलीविजन की पहुंच जैसा कोई माध्यम नहीं है।”
धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में अनिका ओबरॉय की भूमिका निभा रहीं सुरभि विद्या बालन की फिल्म ‘बॉबी जासूस’ में छोटे-से किरदार में दिखाई देंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह