मैनचेस्टर : इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने मंगलवार को अपने मुख्य कोच जोस मोरिन्हो को बर्खास्त कर दिया है। युनाइटेड की टीम इस सीजन खराब फॉर्म से गुजर रही है, जिसके कारण क्लब ने यह निर्णय लिया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, युनाइटेड 19 अंकों के साथ फिलहाल इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की तालिका में छठे पायदान पर मौजूद है। रविवार को उसे लिवरपूल के खिलाफ 1-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
क्लब ने ट्वीट किया, “मैनचेस्टर युनाइटेड घोषणा करता है कि जोसे मोरिन्हो क्लब से अलग हो रहे हैं।”
पुर्तगाल के मोरिन्हो को 2016 में क्लब का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। पहले सीजन में यूरोपा लीग और लीग कप खिताब जीतने के बावजूद वह क्लब को ईपीएल खिताब का दावेदार नहीं बना पाए।
क्लब ने कहा, “हम उन्हें मैनचेस्टर युनाइटेड में उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और भविष्य के लिए सुभकामनाएं देते हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार
खेल मंत्री ने मुंबई में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का नेतृत्व किया, मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश का प्रचार किया
25 मई को IPL 2025 फ़ाइनल की मेजबानी करेगा ईडन गार्डंस