वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी का यहां स्वागत किया। मोदी ने विशेष फॉल्कन विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे मैक्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जन प्रतिनिधियों और राज्य सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मोदी विदेशी गणमान्य हस्तियों के यहां पहुंचने से पहले भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से हवाईअड्डे पहुंचे थे।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “इस वजह से वाराणासी से मुंबई जाने वाले इंडिगो के विमान को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।”
इसके बाद मोदी और मैक्रों हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर के दादरकलां पहुंचे, जहां दोनों ने संयुक्त रूप से सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। इस संयंत्र का निर्माण फ्रांस की कंपनी की मदद से किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल