नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर मंगलवार को उन पर फिर हमला किया और कहा कि मोदी ने व्यक्तिगत रूप से फ्रांस के साथ बातचीत की और इस दौरान रहे चारों रक्षामंत्रियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
राहुल ने एक श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, “वर्ष 2014 से भारत में चार रक्षामंत्री रह चुके हैं। हमें अब पता चला है कि क्यों। इससे प्रधानमंत्री को फ्रांस के साथ दोबारा बातचीत खुद करने की आजादी मिल गई।”
उन्होंने कहा, “भारत के पास चार राफेल मंत्री थे। लेकिन प्रधानमंत्री को छोड़कर उनमें से किसी को नहीं पता था कि वास्तव में फ्रांस में कुछ चल रहा है। लेकिन वे इस बारे में बोलेंगे नहीं।”
कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को फ्रांस से राफेल सौदे की कीमत सदन को नहीं बताकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाकर मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव