नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को गुजरात के लोगों को गुजराती नववर्ष की बधाई दी।
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, “विश्व भर में सभी गुजरातियों को साल मुबारक। आशा करता हूं कि आने वाले साल में आपको खुशी और समृद्धि प्राप्त हो और आपकी आकांक्षाएं पूरी हों।”
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, “गुजरात के लोगों को साल मुबारक। आशा करता हूं कि नया साल आपके जीवन में खुशी और समृद्धि लाएगा।”
साल मुबारक दीवाली और गुजराती नववर्ष के दिन इस्तमाल होने वाला पारंपरिक अभिवादन है। गुजराती नववर्ष दीवाली के एक दिन बाद आता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’