नई दिल्ली: ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी फर्म-कास्पेरस्काई ने अपने पैरेंटल कंट्रोल ऐप में एक ऐसा नया मानिटरिंग फीचर लॉन्च किया है, जो बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा। सेफ सर्च इन यूट्यूब में एक्टीवेट किए जाने पर यह फीचर यूट्यूब पर एसे वीडियोज को ब्लाक कर देता है, जिसमें ड्रग्स, अवयस्क और अवांक्षित मटेरियल होते हैं।
कास्पेरस्काई के मुताबिक 14 फीसदी पेरेंट्स ने कहा है कि उनके बच्चे अक्सर इस तरह के अवांक्षित मटेरियल देखते हैं और इससे उन पर बुरा असर पड़ता है।
कम्पनी के मुताबिक उसका नया टूल पूरी तरह विश्वास करने योग्य है क्योंकि यह यूट्यूब पर अवांक्षित मटेरियल को पूरी तरह ब्लॉक कर देता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह