नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे में यूनाइटेड किंगडम (यूके) से लौटे 6 यात्रियों में कोविड-19 के नए वैरिएंट के जीनोम पाए गए हैं। सरकार ने कहा कि इन सभी यात्रियों को अलग-एलग जगह एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है। ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि नया वायरस स्ट्रेन 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है। इसके बाद भारत ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी।
इस दौरान (25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्यरात्रि तक) लगभग 33,000 यात्री ब्रिटेन से भारत में अलग-अलग हवाईअड्डों पर पहुंचे। इन सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया। अब तक केवल 114 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं। इकट्ठा किए गए इन नमूनों को 10 अलग-अलग लैब में भेजा गया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, यूके से लौटे 6 यात्रियों के नमूने नए वेरिएंट जीनोम के साथ मेल खाते हैं। इसका तीन बेंगलुरु के निमहंस में, दो हैदराबाद के सीसीएमबी में और एक पुणे के एनआईवी में परीक्षण किया गया। इन सभी यात्रियों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है।
सह-यात्रियों, दूसरे संपर्कों और अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है। मंत्रालय ने कहा कि स्थिति पर चौकस नजर है और राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है।
बता दें कि नए यूके वेरिएंट की मौजूदगी पहले से ही डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में देखी गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे