लखनऊ| उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में कुल 3.19 लाख उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
एसईसी नेकहा, “पंचायत चुनावों में 3,19,317 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इसमें जिला पंचायत के सात सदस्य, पंचायत के 2,005 सदस्य और 3.17 लाख से अधिक सदस्य हैं, जो इस पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए हैं। कुल 178 उम्मीदवार ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए भी निर्विरोध चुने गए थे।”
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई।
एसईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मतों की गिनती तब तक जारी रहेगी जब तक सभी मतपत्रों की गिनती नहीं हो जाती। पूरी प्रक्रिया में दो दिन लग सकते हैं।”
एसईसी अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर वोटों की गिनती आठ घंटे की शिफ्ट में होती है।
एसईसी ने कहा कि हर मतगणना केंद्र में, एक स्वास्थ्य डेस्क स्थापित किया गया है जहां एक डॉक्टर दवाओं के साथ मौजूद है।
एसईसी ने कहा, मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 जैसे बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण दिखाने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना पड़ा था।
यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जीत के लिए जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिए मतदान 29 अप्रैल को चौथे और अंतिम चरण में 75 प्रतिशत मतदान के साथ समाप्त हुआ।
ग्राम पंचायत के वाडरें में 7.32 लाख से अधिक सीटों के लिए लाखों उम्मीदवार मैदान में थे, ग्राम पंचायतों में 58,176, क्षत्र पंचायतों में 75,852 और राज्य पंचायतों में 3,050 में चार चरणों में चुनाव हुए।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन