नई दिल्ली| लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने योग को दुनिया के लिए भारत का महान उपहार बताते हुए कहा है कि ‘सबके लिए स्वास्थ्य’ हमारा सामूहिक मिशन होना चाहिए और इसमें योग बहुत कारगर भूमिका निभा सकता है।
आयुष मंत्रालय द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 75 दिन पूर्व आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि योग के रूप में भारत ने दुनिया को महान उपहार और उत्तम जीवन पद्धति दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को स्वस्थ तन और स्वस्थ मन की उपयोगिता बताई है और योग के माध्यम से इस लक्ष्य तक पहुंचने का मार्ग भी दिखाया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित अनेक सांसद भी मौजूद रहे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित करने की प्रशंसा करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि योग की इस विश्वव्यापी स्वीकृति ने हमारी प्राचीन विद्या, संस्कृति और जीवनशैली पर मुहर लगाई थी। उन्होंने बताया कि योग हमारे लिए कोई नई अवधारणा नहीं है। योग प्राचीनकाल से भारतीय संस्कृति से निकटता से जुड़ा है। उन्होंने याद दिलाया कि भगवत गीता से लेकर महर्षि पतंजलि के योगसूत्र तक, योग ने भारत की समन्वित संस्कृति को दशार्या है। उन्होंने आगे कहा कि योग की शारीरिक और मानसिक उपयोगिता तो है ही इसका सामाजिक और आध्यात्मिक महत्व भी है।
उन्होंने याद दिलाया कि दुनिया में अनेक देशों में हुई रिसर्च भी योग को बीमारियों के रोकथाम में प्रभावी बताती है। इसलिए आज वैश्विक स्तर पर योग की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी, लीवर जैसी जीवनशैली से संबंधित बीमारियों, यहां तक कि हृदय रोग के नियंत्रण और रोकथाम में योग बहुत कारगर सिद्ध हो रहा है।
बिरला ने जोर देकर कहा कि ‘सबके लिए स्वास्थ्य’ हमारा सामूहिक मिशन होना चाहिए और इसमें योग बहुत कारगर भूमिका निभा सकता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद