[vc_row][vc_column][vc_column_text]आबिद अली।
नई दिल्ली। आदित्य कपूर की फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग जब से शुरू हुई है, तब से यह चर्चा में है। फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल्स में हैं। इनके बीच फिल्म में 23 जबरदस्त किस देखने को मिलेंगे। रणवीर और वाणी के बीच हुए इन 23 किस की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। रणवीर बहुत ही मज़ाकिया किसम के हैं । कई बार वह ऐसा बोल देते हैं जिससे लोग चोंक जाते हैं की आखिर एक अभिनेता कैसे कह सकता है । एक बार तो रणवीर ने वानी कपूर से यह पूछ लिया की किस करते वक़्त तुम पेट की गैस आवाज़ के साथ क्यों निकालती हो ?
इस सवाल पे बस मुस्कुराने के अलावा और कोई जवाब हो सकता है । अब इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि 23 किस देने के लिए रणवीर और वाणी ने असल में कितने किस किए होंगे। कुछ वक़्त पहले तो रणवीर ने कहा की वानी बिलकुल ड्रैगन की तरह किस करती हैं।इन दोनों के वजह से बेचारी दीपिका परेशान हो गयी होंगी एंड यह तो वैसे ही बेफिक्रे हैं। फिल्म ‘बेफिक्रे’ 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये