✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Photo: Hamid Ali

रविवार को 2,135 भारतीय नागरिकों को निकाला गया, कुल मिलाकर 16 हजार भारत पहुंचे

नई दिल्ली| ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत रविवार को 2,135 भारतीय नागरिक यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों के जरिए स्वदेश लौटे। रविवार को विशेष नागरिक उड़ानों में नौ नई दिल्ली में और दो मुंबई में उतरीं।

बुडापेस्ट से छह उड़ानें, बुखारेस्ट से दो, रेजजो से दो और कोसिसे से एक उड़ानें थीं।

Photo By : Hamid Ali

रविवार की निकासी के साथ, 22 फरवरी को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से लगभग 16,000 भारतीयों को निकाला गया है।

केंद्रीय मंत्रालय नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को एक बयान में कहा, “66 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा एयरलिफ्ट किए गए भारतीयों की संख्या 13,852 हो गई है। अब तक, आईएएफ ने ऑपरेशन गंगा के हिस्से के रूप में इन देशों में 26 टन राहत भार लेते हुए 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं।”

सोमवार को बुडापेस्ट (5), सुसेवा (2) और बुखारेस्ट (1) से आठ विशेष उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है, जिससे 1,500 से अधिक भारतीयों को घर वापस लाया जा सकेगा।

–आईएएनएस

About Author