आरएसएस के विचारक और राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने फेसबुक और ट्वीटर पे अपना दर्द बयां किया है। लद्दाख बॉर्डर पे शहीद हुए देश के जवानो के प्रति श्रद्धानजलि अर्पित करते हुए और चीन क विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए टिपण्णी दी।
उन्होंने यह भी कहा की देश एक है . देश की एक इंच ज़मीन कोई नही ले सकता है : चीन को जवाब मिलेगा।
उन्होंने फेसबुक पे टिपण्णी करते हुए लिखा है “अत्यधिक समानता। लोमड़ी अविश्वसनीय जंतु जिसका एक संस्करण चीन है !” और
“कैसे 1962 से 2014 तक LAC पर शिथिलता ने चीन के मनोबल को बढ़ाने का काम किया। 2014 के बाद स्थिति बदल गई। लड़ाई भावना से नहीं तैयारी से होती है। शहीदों की चिताओ से को ज्वाला निकली है उसमे हम सब धधक रहे है।”
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया