सबा खान
राजस्थान के एक अस्पताल (Hospital )के कर्मचारियों की WhatsApp चैट वायरल हो रही है, जिसमें मुस्लिम मरीज़ों की मदद न करने का आरोप है
दरअसल, ये मामला उस वक़्त सामने आया जब इस हॉस्पिटल के कर्मचारियों की WhatsApp चैट वायरल हो गई थी. अस्पताल के कर्मचारियों के बीच मुस्लिम मरीज़ों को अटेंड न करने को लेकर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कर्मचारियों के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि, रविवार को उन्होंने चूरु के एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों की WhatsApp चैट के स्क्रीनशॉट मिले हैं. हम इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही Whatsapp चैट में लिखे नामों के ख़िलाफ़ करवाई की जाएगी.
इस मामले में चुरु के पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा, हमें एक शिकायत मिली है, जिसके बाद हम मामले में FIR दर्ज करने की कार्रवाई कर रहे हैं.
इस संबंध में हॉस्पिटल के मालिक डॉ. सुनील चौधरी (Dr Sunil Choudhary) ने फ़ेसबुक (Facebook) (पोस्ट के ज़रिए माफ़ी मांगते हुए कहा कि, उनके अस्पताल के कर्मचारियों का किसी भी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल