जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया है।
अलवर के पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने फोन पर आईएएनएस को बताया, “मृतकों में एक पुरुष और चार बच्चे शामिल हैं। शिवाजी पार्क कॉलोनी के एक घर में सुबह करीब 6.30 बजे उनके शव बरामद हुए। उनके गले धारदार हथियार से रेते गए थे।”
अधिकारी ने बताया, “हमने जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’