मुंबई। अभिनेत्री राधिका आप्टे सुपरस्टार शाहरुख खान के अंदाज की मुरीद हैं। खुद को शाहरुख की प्रशंसक बता चुकीं राधिका का कहना है कि ‘बादशाह’ खान का अंदाज साधारण, पर उत्कृष्ट है।
राधिका ने हाल में यहां फैशन से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा, “मुझे शाहरुख हमेशा से पसंद हैं। उनका अंदाज साधारण, पर उत्कृष्ट है। वह शानदार हैं।”
अन्य कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा, “रणबीर (कपूर) भी अच्छे हैं और मुझे रणवीर (सिंह) भी पसंद हैं।”
अभिनेत्रियों के बारे में पूछे जाने पर 31 वर्षीया राधिका ने कहा, “मैं दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश मानती हूं। कंगना की स्टाइल भी बहुत अच्छी है। सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी पसंद हैं।”
अपनी स्टाइल के बारे उन्होंने कहा, “मेरा अपना स्टाइल है और मैं सहजता में यकीन रखती हूं। मुझे हल्के रंग पसंद हैं।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’