✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

New Delhi: Congress Party Spokesperson Pawan Khera, during a press conference against Rafail at Congress HQ., 24, Akbar Road in New Delhi on Sunday July 04, 2021. (Photo: Qamar Sibtain/ IANS)

राफेल पर नए खुलासे के बाद चुप क्यों हैं पीएम : कांग्रेस

नई दिल्ली| कांग्रेस पार्टी ने राफेल सौदे को लेकर सरकार पर हमला तेज कर दिया है। जेपीसी जांच की अपनी मांग दोहराए जाने के एक दिन बाद पार्टी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “सौदे से जिस देश को फायदा हुआ, उसने जांच के आदेश दे दिए, लेकिन जिस देश ने करदाताओं का पैसा गंवाया, वह चुप है।”

खेड़ा ने कहा,, “प्रधानमंत्री ने फ्रांस और कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया? ”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी सरकार जेपीसी जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है?”

कांग्रेस ने शनिवार को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग की। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “भ्रष्टाचार, देशद्रोह, सरकारी खजाने को हुए नुकसान से जुड़े राफेल घोटाले का घिनौना पदार्फाश आखिरकार सामने आ गया है।”

कांग्रेस ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और वर्तमान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भूमिका की फ्रांस में जांच की जा रही है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 126 लड़ाकू विमानों की जगह 36 राफेल जेट खरीदने के लिए 7.8 अरब यूरो के सौदे पर हस्ताक्षर किए।

कांग्रेस पार्टी ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी खंड को हटाने पर सवाल उठाया।

–आईएएनएस

About Author