वाशिंगटन| अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया है और कहा है कि वह कभी भी चुनाव नहीं लड़ेंगी।
सीएनएन के मुताबिक, मिशेल ने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद ऑरलैंडो में ‘अमेरिका इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर कन्वेंशन’ में गुरुवार को अपने पहले संबोधन में कहा कि व्हाइट हाउस में रहना उनके परिवार के लिए कठिन था।
मिशेल ने कहा कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, आर्थिक असमानता और हिंसा जैसी चुनौतियों का सामना कर रही दुनियाभर की लड़कियों और महिलाओं के लिए काम करना जारी रखेंगी।
मिशेल ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “घर से बाहर निकलना अच्छा है। अभी तक सब अच्छा है। व्हाइट हाउस छोड़े हुए अधिक समय नहीं हुआ। दुनिया का भार कंधों पर नहीं होना अच्छा अहसास है।”
सीएनएन के मुताबिक, मिशेल ने लोगों को व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद हुई कुछ दिलचस्प बातें भी बताईं।
मिशेल ने कहा, “मेरे दोस्त अचंभित हैं कि मैं अब उनके आने पर दरवाजा खोल पाती हूं। सशा और मालिया घर की खिड़कियां खोल सकती हैं, जबकि व्हाइट हाउस में वे ऐसा नहीं कर पाती थीं।”
मिशेल ने कहा, “हमारे पालतू कुत्ते बो और सनी ने कभी दरवाजे की घंटी की आवाज नहीं सुनी थी, क्योंकि व्हाइट हाउस में दरवाजे की घंटी नहीं थी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा