नई दिल्ली| भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आज सुबह हृदय की बाईपास सर्जरी की गई। यह सर्जरी नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में की गई। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के मुताबिक, सर्जरी पूरी तरह सफल रही। उनकी स्थिति स्थिर है और वरिष्ठ डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी कर रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर कहा, “मैं डॉक्टरों के दल को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं। राष्ट्रपति जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए एम्स के निर्देशक से मैंने बात की। उनके कुशलक्षेम और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।”
राष्ट्रपति भवन ने पहले कहा था कि कोविंद को 27 मार्च को एम्स स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां स्वस्थ्य जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी थी।
उन्हें सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद 26 मार्च को भारतीय सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल हास्पिटल में ले जाया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे
पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया’