नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर विज्ञान प्रेमियों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “मैं सभी विज्ञान प्रेमियों को सलाम करता हूं और उन्हें उनकी वैज्ञानिक उत्सुकता में बेहतरी के लिए बधाई देता हूं। भारत को अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है।”
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल 28 फरवरी को भारतीय भौतिकशास्त्री सी. वी. रमन द्वारा 1928 में रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी विज्ञान दिवस के मौके पर बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर, मैं सभी महान भारतीय वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश को ख्याति दिलाई और हमारी जिंदगियों को बेहतर बनाने के लिए काम किया। हम सभी को इस मौके पर सर सीवी रमन और अन्य वैज्ञानिकों के महान योगदान को याद रखना चाहिए।”
केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन, कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा, स्मृति ईरानी, राधा मोहन सिंह, प्रकाश जावडेकर और धर्मेद्र प्रधान ने ट्वीट कर इस मौके पर बधाई दीं।
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विज्ञान केवल एक विषय नहीं है बल्कि यह भविष्य की चाबी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं युवाओं से ज्यादा पढ़ने, ज्यादा अनुसंधान और वैज्ञानिक सोच अपनाने का आग्रह करती हूं।”
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, “आज हर भारतीय के लिए इतिहास का सबसे सुनहरा पल है क्योंकि हम नोबल पुरस्कार विजेता डॉ सी.वी. रमन द्वारा रमन प्रभाव की यादगार खोज पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का जश्न मना रहे हैं। आइए आज हम खुद को अपने जीवन में वैज्ञानिक स्वभाव और मानवतावाद को प्रोत्साहित करने के महत्व के बारे में याद दिलाएं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप