मॉस्को, 13 सितंबर । मॉस्को ने छह ब्रिटिश राजनयिकों की मान्यता रद्द कर दी है। देश की काउंटर-खुफिया एजेंसी एफएसबी ने इन अधिकारियों पर जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। रूस-ब्रिटिश संबंध पहले से ही तनावपूर्ण चल रहे हैं, ऐसे में मॉस्को का यह कदम तनाव को और बढ़ा सकता है। आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, एफएसबी ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन ने रूस को “रणनीतिक पराजय” देने के प्रयास में “विध्वंसक नीतियों” का समर्थन किया। इन प्रयासों का नेतृत्व विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया निदेशालय (ईईसीएडी) द्वारा किया गया। एजेंसी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद, ईईसीएडी अनिवार्य रूप से मॉस्को के खिलाफ काम करने वाली एक विशेष सेवा में तब्दील हो गई और इसके कर्मचारी “सुरक्षा के लिए खतरा” बन गए।
अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटेन द्वारा उठाए गए “शत्रुतापूर्ण कदमों” के मद्देनजर, रूसी विदेश मंत्रालय ने संबंधित विभागों के सहयोग से, “मॉस्को स्थित ब्रिटिश दूतावास के राजनीतिक विभाग के उन छह कर्मचारियों की मान्यता समाप्त कर दी, जिनके कार्यों में खुफिया और विध्वंसकारी कार्य के संकेत मिले थे।” रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने सरकारी न्यूज एजेंसी तास को बताया कि वह एफएसबी के आकलन का पूरा समर्थन करते हैं, क्योंकि रूस में ब्रिटिश राजनयिक “हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से की गई कार्रवाइयों” में शामिल रहे हैं। ब्रिटिश अधिकारियों ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है। –
-आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी