✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह

 नोएडा, 13 नवंबर । उत्तर प्रदेश के नोएडा में अगर आप रॉन्ग साइड वाहन चला रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। ऐसे लोगों पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। नोएडा पुलिस पूरे नवंबर महीने में चलने वाले जागरुकता कार्यक्रम में विशेष तौर पर लोगों को बताया है कि नोएडा में चार पहिया वाहन चलाने वाले लोग जो रॉन्ग साइड का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें नोटिस दिया जाएगा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की होगी। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि जागरूकता अभियान के तहत ऑटो का रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन करने का काम चलाया गया है जिससे सड़कों पर चलने वाले ऑटो की संख्या के बारे में पता चल सके। हम लोगों ने अपने आकलन में पाया है कि ज्यादातर दुर्घटनाएं दूसरी तरफ से आने वाले वाहन की वजह से होती है। जागरूकता बढ़ाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म आज रिलीज की गई है। आशा करते हैं कि गौतमबुद्ध नगर जनपद के सभी लोग कैंपेन का हिस्सा बनेंगे और अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा यातायात माह के अवसर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वीडियो संदेश के माध्यम से सभी नागरिकों को यातायात जागरूकता संदेश दिया गया।

उनके द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से बताया गया कि हमें कुछ सेकेंड बचाने के चक्कर में गलत मोड़ लेकर अपनी और दूसरों की जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए। प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हजारों नागरिक अपनी जान गंवाते हैं। थोडी सी सावधानी और थोड़ा सा समय हमारी जिन्दगी को बचा सकता है। इसलिए सड़क पर सावधानी से चलें और अपना तथा दूसरों का जीवन बचाएं।

–आईएएनएस

About Author