एस.पी. चोपड़ा , नई दिल्ली: भारत के रियल एस्टेट नेटवर्क रीमैक्स ने अभिनेत्री लारा दत्ता और उनके पति भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है।
रीमैक्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में यह जोड़ी भारत में पहली बार एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट का समर्थन करेगी।
महेश और लारा ने संयुक्त रूप से कहा, ‘‘हम रीमैक्स इंडिया से जुड़े हैं जो ग्राहकों के लिए पसंदीदा रियल एस्टेट पार्टनर हैं। हम इस नई यात्र का हिस्सा बनने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हैं, जिसमें रीमैक्स इंडिया आज व 2020 के बीच तेजी से विस्तार करने की योजना बना रहा है।
रीमैक्स इंडिया के सीईओ यतीन शर्मा ने कहा, ‘‘रीमैक्स परिवार के हिस्से के रूप में हम महेश भूपति और लारा दत्ता को लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। रीमैक्स एक ब्रांड के रूप में लोगों, व्यक्तित्व, व्यावसायिकता और गर्व के साथ सार्वभौमिक जुड़ाव का प्रतीक है। लारा और महेश उन सभी गुणों, उपलब्धियों और उन पुरस्कारों के माध्यम से जुड़ते हैं जो उन्होंने देश में लाए हैं।
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर