मुंबई : बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों सहित हजारों लोगों ने बुधवार को श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। यहां लाल साड़ी में उनके पार्थिव शरीर को एक कांच के अंदर रखा गया था। वरिष्ठ अभिनेत्री व सांसद हेमामालिनी ने दिवंगत अभिनेत्री को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद ट्वीट किया, “मैंने श्रीदेवी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां पूरा बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि देने आया था और कुछ लोग तो टूट चुके थे। फिल्मों में उनका जादू और आभा ऐसी ही थी। लाल साड़ी में वे सुंदर लग रही थीं, पूरी तरह शांत।”
उन्होंने लिखा, “वहां माहौल बहुत शांत था। सभी इंतजाम बेहद अच्छा था। वहां स्थित हर चीज उन्हें विदा कर रही थी। अलविदा, प्रिय मित्र।”
दुबई से उनका पार्थिव शरीर मंगलवार रात उनके आवास पर लाया गया जहां उनके कई शुभ चिंतकों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
शाहरुख खान, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जावेद अख्तर और शबाना आजमी सहित देश भर की फिल्मी हस्तियों ने शोकाकुल कपूर परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’