पेरिस: फ्रांस की दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ्रंट की नेता मरीन ली पेन पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के बाद पार्टी के नाम में बदलाव करना चाहती हैं। सीएनएन के मुताबिक, उत्तरी फ्रांसीसी शहर लिले में रविवार को अपने संबोधन के दौरान ली पेन ने यह घोषणा की।
उन्होंने इस बात का प्रस्ताव दिया कि पार्टी को जनता के बीच अपनी अपील बढ़ाने के लिए पार्टी का नाम या तो ‘ली रेसेम्बलेमेंट नेशनल’ या ‘नेशनल रैली’ रखना चाहिए।
पार्टी के सदस्य आगामी सप्ताहों में नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करेंगे।
नेशनल फ्रंट ने ली पेन को दोबारा नेता के रूप में चुनने के लिए भी मतदान किया। उनके पिता जीन-मारी ली पीन ने 1972 में पार्टी की स्थापना की थी।
ली पेन 2011 में पार्टी की प्रमुख बनी थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा