नई दिल्ली: चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी फिटनेस ट्रैकिंग रेज का विस्तार करते हुए दो नए फिटनेस बैंड – एचएक्स03एफ स्पेक्ट्रा और एचएक्स03 कार्डियो लांच किए, जिनकी कीमत क्रमश: 2,299 रुपये और 1,999 रुपये है। ये बैंड एक्सक्लूसिव रूप से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर तीन मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचएक्स03एफ स्पेक्ट्रा और एचएक्स03 कार्डियो बैंड में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जिनमें डायनेमिक हार्ट रेड मॉनिटर, मूवमेंट मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग प्रमुख हैं। ये बैंड ब्लूटूथ तकनीक से लैस हैं, जिसमें जल प्रतिरोधी क्षमता की आईपी 68 रेटिंग मिली है।
कंपनी ने कहा कि ये बैंड फिटनेस के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ये बैंड स्वचालित रूप से प्रत्येक 15 मिनट पर चौबीसों घंटे हार्ट रेट की निगरानी करते हैं। साथ ही इन्हें अपने फोन और टैबलेट के साथ बड़ी आसानी से सिंक्रोनाइज किया जा सकता है तथा ये कॉल, एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक आदि के नोटिफिकेशंस दिखाते रहते हैं।
लेनोवो के एमबीजी इकोसिस्टम के प्रमुख सेबेस्तियन पेंग ने कहा, “लेनोवो में, हमारा ध्यान हमेशा उन्नत तकनीकों का उपयोग करने और स्मार्ट डिवाइस प्रदान करने पर रहता है जो हमारे ग्राहकों की मांग पर आधारित है। लेनोवो एचएक्स03 कार्डियो और एचएक्स03 एफस्पेक्ट्रा स्मार्ट बैंड फिटनेस शैली में एक और प्रयास है।”
फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष और प्रमुख (इलेक्ट्रॉनिक्स और प्राइवेट लेबल्स) आर्दश के. मेनन ने कहा, “लेनोवो वेयरबेल की नई श्रृंखला की लांचिंग से इस श्रेणी को मजबूती मिलेगी, जिससे किफायती कीमतों पर गुणवत्ता वाले उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी। इस श्रेणी में अब तक भारी वृद्धि देखी गई है, जो तिमाही दर तिमाही आधार पर 70 फीसदी की दर से बढ़ रही है, और हम उम्मीद करते हैं कि लेनोवो के नए उत्पादों को लांच करने से यह वृद्धि दर जारी रहेगी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर