✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

लैक्मे फैशन वीक में ‘फ्री स्पिरिट्स’ परिधान संग्रह पेश करेंगे ध्रुव कपूर

 

मुंबई: मशहूर फैशन डिजाइनर ध्रुव कपूर और रागिनी आहूजा लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट-2018 में अपने परिधान संग्रह ‘फ्री स्पिरिट्स’ संग्रह को शो के पहले दिन 31 जनवरी को पेश करेंगे। बयान के मुताबिक, परिधान में आधुनिकता की छाप है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एक आधुनिक महिला खुद को मनचाहे तरीके से खूबसूरती के साथ पेश करे।

कपूर ने कहा, “परिधान संग्रह वर्तमान पीढ़ी के सामाजिक घुटन के दायरे को तोड़ने वाले नजरिए से प्रेरित है।”

डिजाइनर के मुताबिक उनका डिजाइन ‘डीआईवाई’ (डू इट योरसेल्फ-खुद से करें) की भावना को दर्शाती है।

आहूजा ने कहा कि उनका संग्रह सांस्कृतिक पहचान और जनजातियों के विस्थापन को दर्शाता है, जो अपनी मातृभूमि से पलायन कर जनजाति शरणार्थी के रूप में रहते हैं।

लैक्मे सैलॉन (हेयर) की नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर हीना दलवी का मानना है कि बालों को कलर करने के चलन ने नई तकनीक व रंगों में वृद्धि के साथ फैशन की दुनिया में एक नई क्रांति ला दी। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके बाल आपकी शख्सियत को बखूबी दर्शाए।

पांच दिवसीय इस फैशन कार्यक्रम का समापन चार फरवरी को दिग्गज डिजाइनर अनामिका खन्ना के शो के साथ होगा।

–आईएएनएस

About Author