मुंबई | अभिनेत्री आलिया भट्ट लॉकडाउन का सदुपयोग करते दिखाई दे रहीं हैं। अभी हाल ही आलिया का एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें वह किचन में पजामा पहने हुए नजर आ रही हैं।
आलिया की बहन शाहीन ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री की एक तस्वीर शेयर किया, जिसमें वह पजामा में अपने किचन में खड़ी हैं और मुस्कुराते नजर आ रही हैं
शाहीन ने शेयर पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “लिटिल पुडिंग मेकिंग पुडिंग।”
फिल्म की बात करें तो आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया