पति से परेशान महिला
जहां एक तरफ सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया के जरीए मदद मांगने वाले लोगों के लिए भी काम कर रहे है। ऐसे में उनके पास अब एक महिला ने ट्वीट कर कहा है कि ‘वह क्वारंटाइन के दौरान अपनी पति के साथ रहकर काफी परेशान हो गई है। आगे ये भी लिखा है कि वह अब उनके साथ नहीं रहा चाहती। उनको कहीं छोड़ दो य़ा मुझे मेरी मां के घर भेज दो’।
Read More: 12,000 मजदूरों को बसों से घर पहुंचा रहे हैं सोनू सूद, बोले- नहीं मिलेगी दिल को तसल्ली जब तक सभी मजदूर नहीं पहुंच जाते;
सोनू ने दिया अनोखा रिप्लाई
इस बात पर सोनू सूद ने काफी अनोखे अंदाज में जवाब दिया है उन्होंने कहा है कि आप लोगों के लिए इससे बहेतर प्लान है मेरे पास मैं आप दोनों को गोवा छोड़ देता हूं- क्या कहते हो ? जिसके बाद से यूर्जस अपनी अपनी प्रतिकिया दे रहे है।
I have a better plan .. let me send both of you to Goa😂 What say? https://t.co/XbYNFWWflK
— sonu sood (@SonuSood) May 31, 2020
भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुँचा सकता हूँ । ज़रूरत पड़े तो बोल देना 😂 https://t.co/tneToRoEXn
— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020
Read More: मुंबई लोकल ट्रेन का पहला पास देख यादों में खोए सोनू
अनूठी पहल की तारीफ
बता दे कि महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने भी सोनू से मिलकर उनके इस अनूठी पहल की प्रशंसा की है। वहीं इस मुलाकात की फोटो महाराष्ट्र गवर्नर के ट्वीटर पर भी मौजूद है।सोनू ने अब तक काफी प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया है।
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया