नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की कोरोना महामारी के चलते देश के करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया। कई अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे।लेकिन 5 महीने निकल जाने के बाद भी सरकार सिर्फ चीन के मुद्दे पर ही लगी है और मीडिया में सिर्फ चीन कि समस्या को दिखाया जा रहा है। की जैसे देश की किसी और समस्या को सरकार ख़तम कर चुकी हो। सरकार को इससे बाहर आना होना क्योंकि देश में इस समय महामारी के बाद लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा है।और केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी हाथ पर हाथ रखे बैठी हे।
जबकि देश में सरकार के विभागों में ही लगभग 50 लाख नौकरियों का बैकलॉग है। आसिफ ने कहा कि उनकी पार्टी मांग करती है। की भारत सरकार सहित देश की सभी राज्य सरकारों को लोगो की बेरोजगारी दूर करने के लिए तुरंत अपने बैकलॉग भरे। साथ ही अन्य उपाय भी करे जिससे देश में लोगो के सामने आती सबसे बड़ी समस्या से कुछ राहत मिल सके।
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र