नई दिल्ली : चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने मंगलवार को वनप्लस 5टी को दुनियाभर में 16 नवंबर को लांच करने की घोषणा की और कहा कि भारत में ‘शुरुआती सेल’ के तहत यह डिवाइस 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि न्यूयार्क में वैश्विक लांच के बाद यह बहुप्रतीक्षित डिवाइस अमेजन डॉट इन और वनप्लसस्टोर डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बाद में यह डिवाइस अन्य बिक्री श्रंखला के जरिए भी बेचा जाएगा।
गिजचाइना की एक पहले प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 20 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा होगा।
इस स्मार्टफोन का पिछला कैमरा 16 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल लेंस और 20 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ ड्यूअल कैमरा होगा। इसका डिस्प्ले 6.01 इंच होता तथा इसमें एंड्रायड 8.0 ओरियो आधारित ऑक्सीजन ओएस होगा।
वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस 5टी में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर