लंदन| पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम अपनी पत्नी और गायिका से डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम के लिए एक आइलैंड खरीदना चाहते हैं।
विक्टोरिया के साथ उनके पहली मुलाकात की 20वीं सालगिरह के मौके पर वह यह आइलैंड उन्हें उपहार में देना चाहते हैं।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि डेविड कैरिबियन क्षेत्र में आइलैंड देख रहे हैं, क्योंकि डेविड का मानना है कि यह उनकी पत्नी के लिए एक बेहतरीन उपहार होगा।
इस जोड़े के चार बच्चे ब्रूकलिन, रोमियो, क्रूज और हार्पर हैं।
सूत्र ने ‘हीट’ पत्रिका को बताया, “डेविड को अपने परिवार के लिए आइलैंड लेने का विचार भाता है। उन्हें जलन होती है कि रिचर्ड ब्रानसन का खुद का आइलैंड (नेक्टर) है।”
इस आइलैंड पर पूरा परिवार पैपराजी की चिंता किए बगैर छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह