नई दिल्ली:अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय परिसर गोल मार्किट में एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के छात्रों के लिए आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह का आयोजन बंगाली बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ० ऋतू गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदरलैंड वॉइस के ब्यूरो चीफ विजय गौड़ ने विज्ञान प्रदर्शनी के सफल एवं रचनात्मक प्रयास के लिए सभी प्रतिभागी विद्यालय के प्रमुखों एवं टीम सदस्यों को बधाई दी और प्रिंसिपल डॉ० ऋतु गुप्ता की संयोजन क्षमता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की
इस अवसर पर ब्यूरो चीफ विजय गौड़ ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने से छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय विकास का सशक्त माध्यम है उन्होंने प्रदर्शनी को अति शिक्षाप्रद एवं रोचक बताया
इस अवसर पर उप शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र खन्ना की गरिमामय उपस्तिथि रही
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार