मुंबई। अपनी फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ के प्रचार के सिलसिले में भारत आए हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विन डीजल का ढोल बजाकर व तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया।
अमेरिकी अभिनेता के साथ उनकी सहकलाकार दीपिका पादुकोण और निर्देशक डीजे कारुसो भी मौजूद थे।
विन हवाईअड्डे से दीपिका का हाथ थामे बाहर निकले।
अपने प्रशंसकों और मीडिया को देखकर उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई।
तीनों का ढोल, नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाई।
डीजल दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं। उनकी फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
फिल्म के कलाकार भारत आने से पहले फिल्म की टीम के सदस्यों के साथ मेक्सिको और लंदन में ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ का प्रचार कर चुके हैं।
यह फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘ट्रिपल एक्स’ (2002) और ‘ट्रिपल एक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन’ (2005) रिलीज हो चुके हैं। फिल्म में रूबी रोज, सैमुएल एल जैक्सन, डोनी येन और टोनी जा भी हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप