इंदौर| फिल्म स्टार से राजनेता बने विनोद खन्ना के अकस्मात निधन पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह (अभिनेता) अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट के साथ एक अच्छे इंसान के तौर पर याद किए जाएंगे।
महाजन ने एक शोक संदेश में कहा, “विनोद खन्ना के अचानक निधन से मैं गहरे दुख में हूं। एक वरिष्ठ सहयोगी और समर्पित राजनेता होने के अलावा वह एक सदाबहार अभिनेता थे। जिन्होंने विश्व भर में अपनी विनम्रता और संवेदनशील कलाकार के तौर पर प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध किया। ”
खन्ना के वर्तमान में निचले सदन के सदस्य होने पर ध्यान देते हुए अपने गृह क्षेत्र इंदौर में दीदी के नाम से लोकप्रिय सुमित्रा ने कहा कि उन्होंने देश के कैबिनेट मंत्री और लगातार चार बार सांसद के रूप में देश की सेवा की।
उन्होंने कहा, “उनके निधन से हमने एक सक्षम राजनेता और प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया है, जो हमारे द्वारा अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट के साथ एक अच्छे इंसान के तौर पर याद किए जाएंगे। मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार के अलावा उनके असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन