विराट- अनुष्का के मीम सोशल मीडिया पर पोस्ट
हाल ही में जहां एक तरफ क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक ने अपने माता-पिता बनने की घोषणा की है। वहीं सोशल मीडिया पर विरोट- अनुष्का को भी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि 2017 में विराट-अनुष्का शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन अभी तक माता- पिता नहीं बन पाए। ऐसे में यूजर्स तरह तरह के मीम बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। अनुष्का पहले भी ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी है। दरअसल शादी के बाद जब पहली बार अनुष्का विरोट कोहली का मैच देखने गई थी। इस दौरान सबकी नजरे अनुष्का पर टिकी हुई थी,ऐसे में विराट के खराब प्रदर्शन के चलते अनुष्का पर काफी मीम बने थे, क्योकि विराट के प्रदर्शन का जिम्मेदार अनुष्का को माना गया था ।
यूजर्स दे रहे हैं हार्दिक को बधाई
बता दे कि हार्दिक ने नताशा से जनवरी में सगाई की थी,जिसकी तस्वीरें खुद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सगाई के 6 महीने बाद अब शादी से पहले पिता बनने पर भी वह काफी ट्रोल किए गए है। वही दूसरी ओर काफी यूजर्स ने उनको बधाई भी दी है।
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया